Rajasthan News: बिना ट्रैफिक रोके चलने लगा CM भजनलाल का काफिला, जनता ने सीट बेल्ट को लेकर उठाए सवाल
Rajasthan News: बिना ट्रैफिक रोके CM भजनलाल शर्मा का काफिला ( CM Bhajanlal Sharma convoy ) चलने लगा. लेकिन पहले दिन ही बगल में चल रहे कार चालक ने फोटो ली. और उत्साह में सोशल मीडिया पर पोस्ट ( post on social media ) कर दी. तो जनता ने सीट बेल्ट ( Seat belt ) को लेकर सवाल उठाए. लोगों ने पूछा क्या सीएम और उनका ड्राइवर सीट बेल्ट नहीं लगाएंगे? (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-