Rajasthan News: CM भजनलाल शर्मा CMO में मौजूद, ऊर्जा विभाग की ले रहे समीक्षा बैठक
Dec 20, 2023, 19:17 PM IST
Rajasthan News: CM भजनलाल शर्मा ( CM Bhajanlal Sharma ) CMO में ऊर्जा विभाग ( Department of Energy ) की समीक्षा बैठक ( review meeting ) ले रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ऊर्जा विभाग की बैठक ले रहे हैं. प्रमुख सचिव ( Principal Secretary ) भास्कर ए सावंत ( Bhaskar A Sawant ) बैठक में मौजूद हैं. इनके अलावा डिस्कॉम MDs समेत कई आला अफसर बैठक में शामिल हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-