Rajasthan News: रोडवेज बस और पिकअप में हुई भिड़ंत, घायलों को छोड़ अनार लूटने की मच गई होड़!
Feb 26, 2024, 19:59 PM IST
Rajasthan News: आसींद जिले के निकटवर्ती थाना क्षेत्र बदनोर के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. अल सुबह आसींद से जयपुर जाने वाली रोडवेज बस का परा बालाजी के मंदिर के निकट पिकअप से जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें एक दर्जन यात्री से अधिक घायल हो गए. वहीं पिकअप में भरी अनार की पेटियां सड़क पर बिखर गई. अनार बिखरने के बाद लूट की होड़ मच गई.राहगीर घायलों को बचाने की बजाय अनार लूटने में आगे रहे हालांकि पुलिस के आने के बाद लोगो ने मदद करना शुरू किया था.