Rajasthan News: महीने के पहले दिन सरकार का तोहफा, सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर
Jul 01, 2024, 07:29 AM IST
Rajasthan News: कॉमर्शियल सिलेंडर हुआ सस्ता. 30 रुपये सस्ता हुआ कॉमर्शियल सिलेंडर. अब 1698 की जगह 1668 रुपये में कॉमर्शियल सिलेंडर मिलेगा. पिछले माह भी 69.50 रुपये दाम घटे थे. घरेलू सिलेंडर के 806.50 रुपये यथावत. आज से नई दरें लागू हुई.