JJM में पदमचंद के घोटालों के अभी और राज खुलेंगे..! 900 करोड़ के घोटालों की जांच के लिए कमेटियां बनी

Feb 27, 2024, 22:08 PM IST

Rajasthan News: जेजेएम में पदमचंद के घोटालों के अभी और राज खुलेंगे! पदमचंद के 900 करोड के घोटालों की जांच के लिए कमेटियां बनाई गई है. सरकार ने पदमचंद-महेश मित्तल की जांच के लिए 3 कमेटियां बनाई. श्री श्याम और गणपति ट्यूबवेल फर्म की प्रदेशभर में जांच की जाएगी. अलवर में कार्यों की जांच के लिए एसीई जयपुर 1 कमेटी के चैयरमैन, जयपुर के लिए एसीई अलवर NCR की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी. दौसा, सीकर, झुंझुनू के लिए जयपुर एसीई-2 की अध्यक्षता में जांच करेगी. जल जीवन मिशन एमडी बचनेश कुमार अग्रवाल ने आदेश जारी किए. देखिए वीडियो-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link