Rajasthan News : राजस्थान के इस जिले में 25 अप्रैल से शुरू हुई पूर्ण नहरबंदी, पानी की करें बचत
Apr 29, 2023, 17:18 PM IST
Rajasthan News : नागौर जिले में पानी की कमी को पूर्ति के लिए इंदिरा गाँधी नहर परियोजना के पहले और दूसरे फैज के जरिये पानी मिल रहा है लेकिन 25 अप्रेल से शुरू हुई पूर्ण नहरबंदी से अब लोगों को पानी की बचत करनी होगी. 25 अप्रेल से इंदिरा गाँधी नहर परियोजना की मुख्य नहर में वार्षिक रखरखाव के लिए नहरबंदी घोषित की गई है. हालांकि बीते 1 महीने से आंशिक नहरबंदी पहले से ही जारी थी लेकिन अब जारी हुई पूर्ण नहर बंदी से पानी सप्लाई में कटौती की जाएगी और सरकार के आदेशानुसार इस दौरान हर रविवार को जिले में पानी सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी यानि इस दिन कहीं भी सप्लाई नहीं खोली जाएगी.