Rajasthan News: वोटिंग के बाद कांग्रेस का एक्शन! 6 पार्षदों को किया निष्कासित
Nov 26, 2023, 12:39 PM IST
Rajasthan News: कांग्रेस विरोधी गतिविधि करने के आरोप में पार्षदों को निष्कासित किया. नगर निगम ग्रेटर के 6 पार्षदों को निष्कासित किया. मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के 6 कांग्रेसी पार्षदों को निष्कासित किया. कविता छबलानी वार्ड 127, राजुला सिंह वार्ड 130, अभिषेक सैनी वार्ड 140, राजेश कुमावत वार्ड 135, करण शर्मा वार्ड नंबर 134 को किया निलंबित कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने लेटर जारी किया. देखिए वीडियो-