Rajasthan News: सरदारशहर उपचुनाव में एक बार फिर कांग्रेस का परचम अनिल शर्मा जीते
Dec 08, 2022, 17:44 PM IST
Rajasthan News: सरदारशहर के सरदार बने अनिल शर्मा. उपचुनाव (By Election) में एक बार फिर कांग्रेस (Congress) का परचम लहराया है. कांग्रेस के अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने बड़ी जीत दर्ज की है. अनिल शर्मा 26,852 वोटों से जीते, कांग्रेस के अनिल शर्मा को 91,357 वोट, भाजपा के अशोक पिंचा को 64505 वोट, आरएलपी के लालचंद मुंड को 46,753 वोट मिले. भाजपा (BJP) दूसरे नंबर पर और RLP तीसरे नम्बर पर रही. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)