Rajasthan News कांग्रेस विधायक अपनी सरकार से नाराज
Jun 25, 2022, 18:45 PM IST
कांग्रेस विधायक की अपनी सरकार से नाराजगी,अमीन कागज़ी ने डाला चिकित्सा मंत्री के आवास पर डेरा,अपने क्षेत्र में अपना चिकित्सक लगाने की मांग,चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा और विधायक अमीन काजी में हुई नोकझोंक, डॉक्टर्स के तबादले को लेकर आमने-सामने हुए दोनों, विधायक कागजी ने परसादी लाल मीणा से कहा - मेरे यहां से 4 मुस्लिम डॉक्टर्स थे,उनका कर दिया चिकित्सा मंत्री ने तबादला,चिकित्सा मंत्री से बोले कागजी, मुस्लिम डॉक्टर्स का तबादला करना आपकी कैसी मानसिकता?