Rajasthan News: कांग्रेस MLA गणेश घोगरा बोले- `यमराज को भी कह दूंगा, जान ले ले कांग्रेस नहीं छोडूंगा`
Mar 01, 2024, 21:14 PM IST
Rajasthan News: कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा ने कांकरी डूंगरी दंगो का जिम्मेदार भी विधायक राजकुमार रोत को ठहराया. घोगरा के कहा कि विधायक राजकुमार और बीटीपी नेताओं ने भड़काऊ भाषण देकर युवाओं को गुमराह किया और कई निर्दोष युवाओं को मुकदमों में फंसाकर उनका भविष्य बर्बाद कर दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनकी मां है और यमराज भी आकर कहे तो वे कांग्रेस पार्टी नही छोड़ेंगे बल्कि अपने प्राण छोड़ देंगे. घोगरा ने कहा कि विधायक राजकुमार स्वार्थी है.