Rajasthan News: नगर निगम की साधारण सभा में पार्षद जावेद खान ने निकाली नोटों की गड्डी!
Feb 15, 2024, 19:14 PM IST
Rajasthan News, Ajmer Nagar Nigam: अजमेर नगर निगम की आज साधारण सभा गांधी भवन सभागार में आयोजित की जा रही है. इस साधारण सभा में अजमेर नगर निगम के निर्दलीय वार्ड 33 से पार्षद जावेद खान मिठाई के पैकेट में 50000 की नगदी का पैकेट भी लेकर पहुंच गए और कर्मचारियों और अधिकारियों पर पैसे लेकर पट्टे देने का आरोप लगाया. देखिए वीडियो-