Rajasthan News: संसद में सीपी जोशी ने मीरा स्मारक को लेकर किया सवाल, बोले - क्या चित्तौड़गढ़ में भी...
Rajasthan News: सांसद सीपी जोशी ( CP Joshi ) ने लोकसभा में ( Parliament ) मीरा स्मारक ( Meera Smarak ) को लेकर प्रश्न किया. चित्तौड़गढ़ दूर्ग पर पूर्वी प्रवेष द्वार के संबध में भी प्रश्न पूछा. सीपी जोशी ने कहा कि चित्तौड़गढ़ दूर्ग विश्व में अपनी पहचान रखता है. सांसद सीपी जोशी के प्रश्न के जवाब में केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ( Gajendra Singh Shekhawat ) ने जवाब दिया. देखें वीडियो- ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें )-