Rajasthan news : सड़क की मांग को लेकर उपसरपंच श्याम सैनी चढ़े पानी की टंकी पर
Feb 28, 2023, 13:52 PM IST
Rajasthan news : हिण्डौन सिटी में सड़क की मांग को लेकर उपसरपंच चढ़ा पानी की टंकी पर , सूरौठ ग्राम पंचायत के उपसरपंच श्याम सुंदर सैनी चढ़ा टंकी पर, सूरौठ से बामन नगला तक की सड़क निर्माण की हैं माँग, उपसरपंच व अन्य लोग पूर्व में मंत्री भजन लाल जाटव से भी कर चुके हैं मुलाकात