Jaipur news: जन्माष्टमी पर गोविंद देवजी मंदिर में DGP उमेश मिश्रा ने किया दर्शन, देखें वीडियो-
Sep 07, 2023, 19:56 PM IST
Jaipur latest news: जन्माष्टमी पर्व पर आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में आस्था का सैलाब दिखा. DGP उमेश मिश्रा ने सपत्नीक दर्शन किए. DGP उमेश मिश्रा ने कहा- भगवान श्रीकृष्ण कर्मयोगी का आज जन्मोत्सव है. आज पुलिस बेड़ा कर्मयोगी की सेवा में लगा है. हमारे पुलिस का बेड़ा जनता की सेवा में कर्मयोगी बना रहे इसकी आज मैंने ठाकुरजी के सामने अर्जी लगाई है.(वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-