Rajasthan News: लाल डायरी प्रकरण में आया धर्मंद्र राठौड़ का बयान, कहा- छापे के वक्त राजेंद्र गुढ़ा आए घर
Jul 26, 2023, 21:43 PM IST
Rajasthan News: राजेंद्र गुढ़ा को लेकर कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ का बयान सामने आया है. इस दौरान राठौड़ ने कहा कि 2009 और 2019 में बसपा विधायक कांग्रेस में आए. तब भी मेरे संपर्क में राजेंद्र गुढ़ा रहे है. तकरीबन एक साल से पार्टी लाइन के खिलाफ गुढ़ा बयान दे रहे थे. राठौड़ ने कहा कि मैंने इनको समझाने की कोशिश की, लेकिन समझा नहीं पाया. मैं नहीं समझ पाया कि अंदर ही अंदर क्या षड्यंत्र चल रहा है? राठौड़ बोले - यह कांग्रेस और बीजेपी के किन नेताओं के संपर्क में थे? अब तक गुढ़ा को बिन पैंदे का लोटा बताने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत भी अब इनकी तारीफ कर रहे हैं. राठौड़ बोले - जब शेखावत गुढ़ा के खिलाफ बयान दे रहे थे तब भी मैं उनका बचाव कर रहा था.