Rajasthan News: आहोर के ओडवाड़ा में कार्रवाई पर जिला कलेक्टर का बड़ा बयान आया सामने
May 17, 2024, 11:38 AM IST
Rajasthan News: जालोर (Jalore News) में आहोर (Ahor) के ओडवाड़ा (Odwada Village Action) में कार्रवाई पर जिला कलेक्टर का बयान सामने आया. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी बयान जारी किया. जालोर कलेक्टर (Jalore Collector) ने ट्विट करते हुए लिखा - माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में. प्रशासन ओडवाड़ा में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रहा. किसी भी आवासीय मकान पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं की गई. ना ही महिलाओं व बच्चों के साथ किया गया कोई दुर्व्यवहार या बल प्रयोग. इस ट्वीट में CMO और DIPR को भी टैग किया.