Rajasthan news : धौलपुर डबल मर्डर से दहला ! पुरानी रंजिश ने मां और दो साल की नन्हीं मासूम की ली जान
Jun 15, 2023, 11:04 AM IST
Rajasthan , Dholpur news : धौलपुर के राजाखेड़ा में डबल मर्डर, मां और करीब 2 साल की बेटी की हुई दर्दनाक मौत गोलीकांड में महिला व उसकी बेटी को लगी गोली, गोली लगने से दोनों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, रंजिश के चलते दुसरे पक्ष गोली मारने का परिजन लगा रहे आरोप, पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा था आपसी विवाद, पुलिस बल तुरंत पहुँचा घटनास्थल पर, राजाखेड़ा के पूठ गांव में हुआ गोलीकांड खुद एसपी मनोज कुमार भी पहुंचें घटना स्थल पर