Rajasthan news: किरोड़ी लाल मीणा का डांस वीडियो वायरल, नकन्हैया दंगल में शिरकत हुए कैबिनेट मंत्री
Feb 12, 2024, 10:23 AM IST
Rajasthan news: कन्हैया दंगल में शिरकत होने पहुंचे कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा , कहा- भाड़ोती (सवाई माधोपुर) में कन्हैया दंगल में सम्मिलित होकर अपूर्व आनंद की अनुभूति हुई, सामाजिक समरसता और पारस्परिक स्नेह की भावना का अपूर्व रीति से संवर्धन होता है.. इन आयोजनों को माध्यम बनाकर भारतीय समाज सदियों से अपनी परंपरा और संस्कृति के संरक्षण में संलग्न है, देखें वीडियो