Rajasthan News: आकाशीय बिजली से मौत के मामले में डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने दिया ये बड़ा बयान
Sat, 02 Mar 2024-8:09 pm,
Rajasthan News: देश में शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ ने कहर बरपाया. जिसके चलते आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश भर में छह लोगों की मौत हुई. तो वहीं कई पशु भी काल का ग्रास बने. ऐसे में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा आज शासन सचिवालय में अधिकारियों की बैठक बुलाई. जहां पर पूरे प्रदेश का फीडबैक लिया जाएगा साथ ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जिन लोगों की मौत हुई है उन्हें प्रत्येक को चार चार लाख रुपए आपदा प्रबंधन से दिए जाएंगे. साथ ही घायलों को भी राशि दी जाएगी वही जो पशु मृत हुए है उन पशुपालकों को भी आर्थिक सहायता मापदंडों के अनुरूप दी जाएगी. वहीं किरोड़ी लाल मीणा ने कहा पश्चिमी विक्षोभ से जहां भी फसलों का नुकसान हुआ है उसकी गिरदावरी कराई जाएगी ताकि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके. देखिए वीडियो-