Rajasthan News: राजस्थान में डॉ. सतीश पूनिया उपनेता नियुक्त
Apr 02, 2023, 17:27 PM IST
Satish Poonia: राजस्थान बीजेपी को लेकर बड़ी खबर है. अब बीजेपी को उप नेता प्रतिपक्ष मिल चुका है. आज जयपुर में पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी और विधायक दल की बैठक में राजेंद्र राठौड़ के नेता प्रतिपक्ष बनाया वही सतीश पूनिया को भी जिम्मेदारी देते हुए उपनेता प्रतिपक्ष चुना गया है. वहीं जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बयान दिया है.जोशी ने कहा कि पदाधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक है. पार्टी की आगे की रणनीति भी बैठकों में तैयार की जाएगी. भाजपा आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है पार्टी मिशन 2023- 2024 के लिए पूरी तरह तैयार है.