Rajasthan News: शराब के नशे में धुत युवक ने अपने ही घर को फूंक दिया | Pali
Feb 28, 2024, 21:20 PM IST
Rajasthan News: पाली के मारवाड़ जंक्शन के रावणा राजपूत बस्ती में एक युवक ने शराब के नशे में अपने ही मकान में आग लगा दी. आग लगने से आसपास बस्ती में अफरा तफरी मच गई. सूचना से मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. पुलिस के अनुसार नशेड़ी नरेंद्र सिंह आदतन शराबी प्रवृत्ति का है नशे की हालत में उसने अपने ही घर में आग लगा दी. जिससे घर में रखा घरेलू सामान अलमारी, एसी सहित कपड़े बिस्तर सारे जलकर राख हो गए. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो जाता. 2 घंटे मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.