Rajasthan News: राजस्थान में ED का एक्शन, DOIT अधिकारी वेद प्रकाश को किया गिरफ्तार
Aug 10, 2023, 11:03 AM IST
Rajasthan News: एसीबी की गिरफ्त से बाहर आने के साथ ईडी ने डीओआईटी अधिकारी वेद प्रकाश यादव पर शिकंजा कसा है. DOIT विभाग के बेसमेंट में रखी आलमारी में 2.31 करोड रूपए की नकदी और सोने की सिल्ली मिलने के बाद ईडी ने कार्रवाई करते हुए दो ठिकानों पर दबिश दी. टीम की नजर योजना भवन के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (DOIT) पर काफी समय से थी, जिसके बाद एक्शन लेते हुए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारी और आरोपी वेद प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया है.