Rajasthan News: ED ने वैभव गहलोत को पूछताछ के लिए बुलाया दिल्ली, इस एक्ट के तहत हो रही है पूछताछ
Oct 27, 2023, 12:14 PM IST
Rajasthan News: ED ने राजस्थान के मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत को पूछताछ के लिये आज बुलाया है.- ये पूछताछ FEMA-Foreign Exchange Management Act में की जा रही है. इस मामले में गिरफ़्तारी नहीं बल्कि संपत्ति अटैच करती है या जुर्माना लगाया जाता है. एजेंसी ने वैभव को पूछताछ के लिये दिल्ली में ED हेडक्वार्टर में बुलाया है. इस मामले को लेकर ED ने इसी साल अगस्त में छापेमारी भी की थी और करीब ₹1.29 करोड़ कैश भी बरामद किया था. देखिए वीडियो-