Jaipur News : REET पेपर लीक मामले में जयपुर में ED की एंट्री
Jun 05, 2023, 21:39 PM IST
Jaipur News : जयपुर में REET पेपर लीक मामले में ED की एंट्री हो गई है. राजस्थान में ED ने कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. जयपुर में भी कई अहम ठिकानों पर छापा मारा गया है. बाड़मेर में भी टीम का एक्शन जारी है. REET पेपर लीक मामले में कार्रवाई लंबे समय बाद हुई है. प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इतना बड़ा छापा मारा है. ईडी की सक्रियता करोड़ों रुपए का अघोषित लेनदेन रीट मामले में होने की आशंका है. राजनीतिक, व्यवसायिक और कंस्ट्रक्शन से जुड़े कई लोग निशाने पर है.