Rajasthan News: राजस्थान में टेंडर के रोक का असर, जलदाय विभाग के प्रोजेक्ट्स की गति होगी धीमी

Dec 24, 2023, 12:08 PM IST

Rajasthan News: राजस्थान ( Rajasthan ) में टेंडर्स के रोक ( stoppage of tenders ) से कितना असर पड़ेगा. टेंडर रद्द हुए तो 1 प्रतिशत लागत बढ़ जाएगा. प्रदेश में जलदाय विभाग ( water supply department ) के प्रोजेक्ट्स की गति ( pace of projects ) धीमी होगी. PHED के अलावा दूसरे विभागों पर भी बड़ा असर पड़ेगा. RTPP एक्ट ( RTPP Act ) के तहत टेंडर की समय सीमा तय वित्त विभाग ने ग्रेस पीरियड तय नहीं किया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link