Rajasthan News: बिजली का बिर ड्यू तो बिजली विभाग ने काट दी CMHO ऑफिस की बिजली
Jul 26, 2024, 13:53 PM IST
Rajasthan, Jaipur News: जयपुर से बड़ी खबर मिनी स्वास्थ्य भवन अंधेरे में बिजली विभाग ने काटी CMHO ऑफिस की बिजली, जिसके चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी परेशान हो रहे हैं, चिकित्सा सेवाएं हुई प्रभावित ...बिजली विभाग के एईएन केके अग्रवाल से कार्मिकों ने लगाई गुहार हालांकि बिजली विभाग ने नहीं सुनी कोई गुहार बिजली का बिल ड्यू होने से काटी लाइन