Rajasthan News: डॉ महेश बंसल हुए सेवानिवृत्त, घोड़ी पर बैठाकर कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई
Mar 02, 2024, 17:50 PM IST
Rajasthan News: बसेड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसेड़ी पर आयोजित विदाई समारोह में अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश बंसल को भावभीनी विदाई दी गयी. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अस्पताल कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने कहा कि अनुशासन में रहते हुए बेदाग सेवानिवृत्त होना एक बड़ी उपलब्धि है. समारोह के दौरान अस्पताल स्टाफ, कस्बे के गणमान्य नागरिकों सहित अन्य ने उपहार एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सेवानिवृत्त डॉ महेश बंसल भावभीनी विदाई दी. बैंडबाजो के साथ घोड़ी पर बिठाकर बाजार में होकर निजी मैरिज गार्डन पहुंचे रास्ते में जगह जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया.