Rajasthan News: राजस्थान में EV पॉलिसी खुशी लाई या परेशानियां ! जानिए
Jul 26, 2023, 14:32 PM IST
Rajasthan News: राजस्थान में ईवी पॉलिसी खुशी लाई या परेशानियां लोगों को असमंजस में है. परिवहन विभाग की यह कवायद आमजन के लिए परेशानी भरी है. 50 हजार से अधिक EV खरीदने वालों को 11 महीने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 1 सितंबर 2022 से ईवी पर मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिल रही है. इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर प्रोत्साहन देने का प्रावधान है. लेकिन पॉलिसी के कुछ प्रावधानों पर वित्त विभाग को आपत्ति है. इस कारण 50 हजार से अधिक आवेदकों की सब्सिडी अटकी हुई. वित्त विभाग में काफी चर्चा के बाद भी नहीं क्लीयरेंस मिली. आखिर क्यों हर मोर्चे पर इनडिसीसिव साबित हो रहे ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ?