Farmers strike: 9वें दिन भी किसानों का महापड़ाव जारी, शहर में एंट्री के चारो नाके किए बंद
Farmers strike: जालोर में किसानों का महापड़ाव 9वें दिन भी जारी है. महापड़ाव के समर्थन में आज जालोर बंद है. किसानों का जवाई के पानी व बीमा क्लेम सहित विभिन्न मांगो को लेकर धरना जारी है. जिलेभर के हज़ारों की संख्या में ट्रेक्टर लेके किसान जालोर पहुंचे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-