Rajasthan News: सचिन पायलट के इलाके में आंदोलन को तैयार किसान, प्लान A होगा फेल तो प्लान B भी तैयार
Mar 04, 2024, 21:17 PM IST
Rajasthan News: टोंक जिले से एक बार फिर किसान आंदोलन करने को तैयार हो गए हैं. MSP पर क़ानून की गारंटी सहित विभिन्न मांगो को लेकर राजस्थान के अजमेर, जयपुर और दूदू ज़िले के किसान 500 से भी ज़्यादा ट्रेक्टर लेकर 11 मार्च कों जयपुर से दिल्ली कूच करेंगे. मीडिया से बातचीत में जानकारी दी कि किसानों ने पुलिस द्वारा दिल्ली कूच को रोके जाने की आशंका को लेकर प्लान B भी तैयार किया हैं..प्लान B के तहत किसान प्रदेश भर के 45 हज़ार गाँवो में गांव बंद करेंगे. गाँव बंद के तहत गांव का किसान अपने गांव से आपात स्थिति के अलावा बाहर नहीं निकलेगा. किसानों से सामान लेने के लिए भी आम जन को किसान के पास जाकर ही सामान खरीदना होगा. देखिए वीडियो-