Rajasthan News : गहलोत का चुनावी दांव, राजस्थान में इन जातियों को MBBS फीस में दी छूट, जानें किन-किन को होगा फायदा
Mar 10, 2023, 11:07 AM IST
Rajasthan News : राजस्थान में मेडिकल स्टूडेंटस की फीस कम की गई है. राजस्थान में जाट-गुर्जर समेत बहुत सी जातियों के एमबीबीएस स्टूडेंट की फीस कम की गई है. जिसमें OBC - MBC के नॉन क्रीमीलेयर स्टूडेंट की अब ट्यूशन फीस नहीं लगेगी. राजस्थान चिकित्सा शिक्षा विभाग ने ट्यूशन फीस माफ करने के आदेश जारी किए हैं. SC/ST, EBC और महिलाओं की तर्ज पर दोनों संवर्ग की ट्यूशन फीस माफ की गई है. सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले MBBS स्टूडेंट्स को इसका सीधा फायद मिलेगा.