Jaipur News: अब नहीं उड़ेगी `गो एयर`, विमान डि-रजिस्टर होने से उम्मीद खत्म
May 04, 2024, 17:33 PM IST
Jaipur News: अब गो एयर (Go Air) की उड़ान नहीं दिखेगी! गो एयर की जयपुर एयरपोर्ट से 3 फ्लाइट संचालित थी. सुबह 9:40 बजे जयपुर से बेंगलूरु (Jaipur-Banglore) की फ्लाइट G8-3122, दोपहर 12:35 बजे जयपुर से गोवा (Jaipur-Goa) की फ्लाइट G8-953, रात 11 बजे जयपुर से मुम्बई (Jaipur-Mumbai) की फ्लाइट G8-2608 संचालित थी. 2 मई 2023 को अंतिम बार जयपुर से फ्लाइट संचालन हुआ था. 4 नवंबर 2005 को एयरलाइन के फ्लाइट संचालन की शुरुआत की थी. देखिए वीडियो-