Rajasthan News: दुआएं आई काम! ढाई घन्टे की मशक्कत के बाद गोलू को निकाला गया झिरी से बाहर

Tue, 28 May 2024-2:42 pm,

Rajasthan News: ढाई घंटे की मशक्कत के बाद 5 वर्षीय बालक गोलू को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लेकर गए जहां उसकी हालत अब ठीक है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका रघुवंशी ने बताया स्थानीय लोगों की मदद मिली. इनमें सबसे पहले एक्टिव टीम के सदस्य हैं इकबाल, असर ,धर्मपाल और अय्यर ने मिलकर बच्चे को निकलवाया . प्रशासन ने राहत की सांस ली है और बोरिंग के आसपास की झीरी को मिट्टी डालकर भरवा दिया गया है. बच्चों को निकालने का ऑपरेशन पूरा हुआ. ग्रामीणों में खुशी का माहौल.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link