Rajasthan news : राजस्थान में किसानों के लिए खुशखबरी, सरसो और चने की MSP पर खरीद शुरू, देखिए ये वीडियो
Apr 01, 2023, 12:49 PM IST
Rajasthan news : भारत सरकार ने समर्थन मूल्य (MSP) पर 2023-24 के रबी सीजन में राज्य में चना खरीद का 6.65 लाख मीट्रिक टन और सरसों खरीद का 15.19 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य दिया गया है. सरसों के लिए 634 और चना के लिए 634 खरीद केन्द्र स्थापित किये गए हैं. सरसों बेचान के लिए 34 हजार 47 किसानों और चना के लिए 60 हजार 47 किसानों ने ऑनलाइन राजिस्ट्रेशन कराया है.