`बुके सूखने से पहले हो जाता है ट्रांसफर` डोटासरा ने भजनलाल सरकार को मजेदार तरीके से फटकारा
Feb 27, 2024, 17:41 PM IST
Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश में धड़ाधड़ हो रहे तबादलों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा भजनलाल सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कि आईएएस-आईपीएस अफसरों की तबादला सूची दिल्ली से तैयार होकर पहुंच रही है. डोटासरा कहते हैं कि अचानक से आने वाली तबादला सूचियों को देखकर तो अक्सर मुख्यमंत्री ही चौंक जाते हैं. सिर्फ यही उन्होंने कहा कि अपने नए पद पर ज्वाइन करने के बाद अधिकारियों का वहां स्वागत होता है, उन्हें बुके (गुलदस्ते) दिए जाते हैं. लेकिन अब तो जब तक बुके के फूल सूखते नहीं हैं, उससे पहले अधिकारियों का दूसरी जगह तबादले का आदेश निकल पड़ता है. देखिए वीडियो-