Rajasthan News: जयपुर में गधों को खिलाए गए गुलाब जामुन, वजह जान रह जाएंगे हैरान
Aug 09, 2023, 17:05 PM IST
Rajasthan News: गाय को रोटी खिलाते सुना होगा, कुत्ते को बिस्कूट खिलाते सुना होगा. पर क्या कभी गधे को गुलाब जामुन खिलाते सुना है. शायद नहीं न पर ऐसा हुआ है राजस्थान की राजधानी जयपुर में. जहां यह अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है. राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना की प्रदेश अध्यक्ष आंचल अवाना ने बताया कि राजस्थान में बढ़ते भ्रष्टाचार के विरोध में गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए. देखिए वीडियो-