Rajasthan News: कांग्रेस के 81 MLA का इस्तीफे मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई, क्या बोले Rajendra Rathore?
Feb 16, 2024, 15:51 PM IST
Rajasthan News: सियासी संकट के दौरान 81 विधायकों के इस्तीफे देने से जुड़ा मामला. विधानसभा स्पीकर की ओर से हाइकोर्ट में जवाब पेश किया गया. साथ ही इस्तीफों की कॉपी भी पेश की गई. स्पीकर की ओर से जवाब में कहा गया इस्तीफों को लेकर पूर्ववर्ती स्पीकर ने कोई जांच नहीं की. 6 विधायकों को 75 एमएलए के त्यागपत्र लाने के लिए किसने अधिकृत किया? जस्टिस पंकज भंडारी की खंडपीठ ने 5 मार्च तक सुनवाई टाली. भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने याचिका लगाई है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि 81 विधायक एक ही भाषा में त्याग पत्र देते हैं. राजेंद्र राठौड़ ने सवाल उठाया कि किसके दवाब में दिया गया. राजेंद्र राठौड़ ने आगे कहा कि 5 मार्च को इस पर अंतिम बहस होगी.