Rajasthan News: राजसमंद के इस इलाके में लगातार क्यों घूमता रहा हेलीकॉप्टर, वजह जान चौंक जाएंगे
Mar 01, 2024, 14:32 PM IST
Rajasthan News: राजसमंद के भीम इलाके में हर दूसरे दिन जमीन से कुछ ही उंचाई पर एक हेलीकॉप्टर उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसे में यहां के लोगों के लिए यह हेलीकॉप्टर चर्चा को विषय बना हुआ है. आपको बता दें कि जमीन से कुछ ही उंचाई पर उड़ रहा यह हेलीकॉप्टर आधुनिक संसाधनों से पूरी तरह से लैस है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर के नीचे एक बड़ा सा गोल आकार का जाल लटका हुआ है जिसमें कैमरे भी लगे हुए बताये जा रहा हैं. तो वहीं बताया यह भी जा रहा है कि इलाके में यूरेनियम की संभावना के चलते हेलीकॉप्टर लगातार एरियल सर्वे कर रहा है. हेलीकॉप्टर द्वारा लगातार सर्वे करने का स्थानीय लोगों ने अपने अपने मोबाइल के कैमरे में यह पूरा दृश्य कैद कर लिया.