Rajasthan News: जयपुर में अवैध हुक्का बार की खैर नहीं, अब इस समय नहीं चलेंगे पब और क्लब
Aug 08, 2023, 20:22 PM IST
Rajasthan News: राजधानी जयपुर में अवैध हुक्का बार और रात 12 बजे बाद चलने वाले क्लब व पब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सभी थाना अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कार्रवाई करने के लिए कहा है, जिसके बाद जयपुर पुलिस एक्टिव मोड़ में नजर आ रही है. पुलिस कमिश्नर जोसफ ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार रात 12 बजे बाद जितने भी बार, क्लब और पब संचालित हो रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी गाइडलाइन की अवहेलना करेगा उस बार, क्लब और पब के संचालक, मैनेजर और पार्टनर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.