Congress Halla Bol rally में राजस्थान से करीब 50 हज़ार कार्यकर्ता पहुंचे
Sep 04, 2022, 13:21 PM IST
Rajasthan से Congress Halla Bol rally में राजस्थान से करीब 50 हज़ार कांग्रेसी कार्यकर्ता रैली में पहुंचे. .रैली के जरिए महंगाई के खिलाफ कांग्रेस केंद्र की BJP सरकार को घेरेगी. Rajasthan के सभी मंत्री, विधायक (MLA) सहित पदाधिकारी Delhi पहुंचे हैं..