Rajasthan News : राजस्थान के इस मंदिर में होती है देवी के पीठ की पूजा
Oct 11, 2022, 23:56 PM IST
Rajasthan News : भगवान की मूर्तियां भक्तों को खूब लुभाती भी हैं लेकिन अगर आपको ये पता चले कि एक मंदिर ऐसा है जहां देवी की पीठ पूजी जाती है. बारां जिले के अंता के पास सोरसन इलाके में है ऐसा ही एक खास मंदिर जो दुनिया में इकलौता ऐसा मंदिर है जहां देवी के विग्रह के पृष्ठ भाग अर्थात पीठ की होती है. देखिए वीडियो