Rajasthan News : जयपुर और उदयपुर में आयकर ने 35 ठिकानो पर की रेड
Feb 16, 2023, 11:27 AM IST
Rajasthan News : राजस्थान में आयकर ने अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा है. आयकर के छापे से व्यापारियों में हडकंप मच गया. इस दौरार आयकर ( Income Tax ) की टीम ने जयपुर ( Jaipur ) और उदयपुर ( Udaipur ) में छापा मारा है. जिसमें गीतांजली ग्रुप के उदयपुर और ज्ञानचंद अग्रवाल के नारायण विहार जयपुर में छापा आयकर ने छापा मारा है. इस दौरान 200 लोगों टीम ने करीब 35 ठिकानों पर कार्रवाई की है. वही यहां पर करोड़ो की काली कमाई उजागर हो सकती है.