Rajasthan News: `2047 में भारत होगा विकसित` अंतरिम बजट पर बोले डॉ.सतीश पूनियां
Feb 01, 2024, 21:12 PM IST
Rajasthan News, Dr.Satish Poonia: केंद्र सरकार के अंतरिम बजट (Budget 2024) को आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया. बजट पर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां ने प्रतिक्रिया में कहा कि अंतरिम बजट वह दस्तावेज होता है जिसमें सरकार अपनी उपलब्धियों को परिलक्षित करती है. पिछले 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था सकारात्मक दिशा में है और इस बजट में यह साफ दिखता है कि अब भारत आत्मनिर्भर है. आने वाले समय में वर्ष 2047 में भारत विकसित भी होगा. उन्होंने कहा-इस बजट में गरीब, महिलायें, युवा और किसानों पर नीतियां फोकस रही हैं, जनधन, उज्ज्वला, आयुष्मान, आवास इन सबके जरिये आम भारतीय का जीवन बदला है. देखिए वीडियो-