Rajasthan News: जैसलमेर में भारतीय वायु सेना ने दिखाई ताकत, गरजे Rafale और Apache

Feb 18, 2024, 13:27 PM IST

Rajasthan News, Jaisalmer Vayushakti 2024: पाकिस्तान से लगते जैसलमेर जिले में रेत के समंदर में दुनिया की शक्तिशाली सेनाओं में शामिल भारतीय वायुसेना ने एयर पावर व युद्धक क्षमता का प्रदर्शन किया. जैसलमेर जिले के चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित डे- नाइट युद्धाभ्यास वायुशक्ति 2024 को अंजाम दिया गया. युद्धाभ्यास में एयर डिफेंस सिस्टम, काउंटर सरफेस फोर्सेज ऑपरेशन सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशन का भी प्रदर्शन हुआ. वायुशक्ति 2024 में तेजस, प्रचंड, गरुड़, सुखोई, एमकेआइ हॉक, सी. 130, तेजस, सुखाई, मिराज, जगुआर, रफाल जैसे फाइटर जेट की शक्ति से आसमान कांप उठा, वहीं प्रचंड, ध्रुव, अपाचे और रुद्र जैसे हमलावर हेलिकॉप्टर से रेगिस्तान दहल उठा. करीब 121 विमानों ने कौशल व क्षमताओं का प्रदर्शन किया.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link