Rajasthan News: भारत और जापान की सेना ने पोकरण में किया सूर्य नमस्कार, देखिए वीडियो
Mar 02, 2024, 18:15 PM IST
Rajasthan News: भारतीय सेना और जापान की सेना राजस्थान के पोखरण में संयुक्त अभ्यास 'धर्म गार्जियन' में हिस्सा ले रही हैं. इस दौरान दोनों सेनाओं ने सुबह-सुबह सूर्य नमस्कार योगाभ्यास किया. वीडियो को @SWComd_IA ने एक्स पर शेयर किया और लिखा- भारतीय सेना और जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स की संयुक्त टुकड़ियों ने रूम इंटरवेंशन, क्लोज क्वार्टर बैटल फायरिंग, ऑब्सटेकल क्लीयरेंस और अनआर्म्ड कॉम्बैट में गहन प्रशिक्षण लिया. योग का अभ्यास लगन से किया गया और स्वस्थ शरीर और तेज दिमाग प्राप्त करने में इसके योगदान को खूब सराहा गया.