Jaipur Airport को बम से उड़ाने की मिली धमकी मामले में बड़ा अपडेट, देखें वीडियो
Dec 28, 2023, 09:03 AM IST
Rajasthan news: जयपुर एयरपोर्ट पर बम की धमकी मामले में अपडेट आया है, एयरपोर्ट प्रशासन को कल दोपहर 11:59 बजे धमकी का मेल मिला था, तो वहीं एयरपोर्ट पर बम धमाके की धमकी भरा मेल मिला... ई-मेल Xonocikhoci10@deedle.com से आया मेल, जयपुर के साथ ही अन्य एयरपोर्ट्स को उड़ाने की दी धमकी.. हालांकि CISF को सर्च अभियान में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध। अब पुलिस कर रही धमकी भरे मेल की जांच