Delhi airport: जयपुर की Doctor ने दिल्ली एयरपोर्ट पर CPR देकर यात्री की बचाई जान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Delhi airport: डॉ. प्रिया गर्ग ने दिल्ली एयरपोर्ट पर सीपीआर देकर यात्री की जान बचाई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जान बचाने वाली डॉ. प्रिया गर्ग जयपुर निवासी हैं. अजमेर में रेलवे हॉस्पिटल में डॉ. प्रिया सीनियर डीएमओ हैं. परिवार के साथ अमरनाथ यात्रा कर जयपुर लौट रहीं थीं. एयरपोर्ट फूड कोर्ट में कॉफी पीते देखा एक व्यक्ति को अटैक आया. स्थिति को तुरंत समझ उन्हें सीपीआर देने लगीं. करीब 10 मिनट तक सीपीआर देने के बाद व्यक्ति को होश आया. रेलवे जीएम अमिताभ सहित चिकित्सा टीम ने की सराहना. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-