Rajasthan News: कोमल को घोड़ी पर बैठा कर निकाली बिंदौरी, परिवार वालों ने जमकर लगाए ठुमके
Feb 18, 2024, 17:10 PM IST
Rajasthan, Jhunjhunu News: बेटियों को बराबर का दर्जा देने में हमेशा अग्रणी रहने वाले झुंझुनूं की बेटी का एक बार फिर सपना पूरा हुआ है. यह बेटी है बलवंतपुरा गांव की कोमल. जिसके सपने पूरे करने में परिवार ने हमेशा साथ दिया. अब जब कोमल का सपना था कि वह शादी के वक्त बेटों की तरह घोड़ी पर बैठें तो यह सपना भी कोमल की मां सुमित्रा देवी ने पूरा किया है. कोमल की जब बिन्दौरी निकाली गई तो डीजे पर परिवार के सदस्य भी अपने आपको रोक नहीं पाए. सभी ने जमकर डांस किया. देखिए वीडियो-