Rajasthan News : किरेन रिजिजू से छिना कानून मंत्रालय, अर्जुन राम मेघवाल होंगे कानून मंत्री
May 18, 2023, 11:21 AM IST
Rajasthan News : किरण रिजिजू को कानून मंत्री के पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह राजस्थान के दिग्गज नेता अर्जुन राम मेघवाल को नया कानून मंत्री बनाया गया है. अर्जुन राम मेघवाल को उनके मौजूदा मंत्रालय के अलावा कानून और न्याय मंत्रालय सौंपा गया है. केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को दो मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों को विभागों का पुन:आबंटन किया है. रिजिजू को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का प्रभार दिया गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंत्रिमंडल में बदलाव को मंजूरी दी है.