Rajasthan News: 450 रुपए में मिला LPG सिलेंडर, तो कल्पना के छलक पड़े खुशी के आंसू
Jan 07, 2024, 12:23 PM IST
Rajasthan News: अब कल्पना के घर की रसोई में LPG से बन सकेगा खाना. राज्य सरकार 450 रुपए में उज्ज्वला लाभार्थियों को LPG दे रही है. प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत जब गैस कनेक्शन मिला तो लाभार्थी कल्पना गैस कनेक्शन हाथ में लेने के बाद खुशी के आंसू नहीं रोक पाई. मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने शिविर में कल्पना को गैस कनेक्शन दिया . देखिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में दिखी सुखद तस्वीर. लाभार्थी कल्पना ने गैस कनेक्शन लेकर पीएम मोदी का आभार जताया.